रायपुर

फरसानुमा हथियार से महिला पर हमला, पुलिस की नजर में सामान्य मारपीट
01-Jun-2025 6:33 PM
फरसानुमा हथियार से महिला पर हमला, पुलिस की नजर में सामान्य मारपीट

उधारी लेन देन, शराब पीने से मना करने को लेकर मारपीट हमले की आधा दर्जन घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। पति के साथ गाली-गलौच से मना करने पर युवक, पत्नी पर फरसानुमा हथियार से हमला कर फरार हो गया। वहीं उधारी लेन देन ,शराब पीने से मना करने को लेकर मारपीट हमले की आधा दर्जन और घटनाएं हुई।

मुजगहन के भटगांव निवासी विश्वनाथ नारंग मनोहर रात्रे शनिवार दोपहर गाली गलौज कर रहा था। इस पर उसकी पत्नी लक्ष्मी ने मना किया तो विश्वनाथ ने गाली गलौज करते हुए फरसानुमा हथियार से लक्ष्मी के पैर हाथ में वार कर घायल कर फरार हो गया। लक्ष्मी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरसे से हमले को भी पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इधर स्टेशन रोड शराब दुकान के पास कल रात संतोषी नगर निवासी अनिरुद्ध कुमार (41) के साथ आकाश त्रिपाठी व साथियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की। इनके बीच उधारी लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे लेन देन पर नवापारा के राम-जानकी स्कूल के पास कल देर रात बंटी और संजू कहार ने भास्कर निषाद 23 के साथ मारपीट की।

खमतराई के दर्री तालाब भनपुरी में शनिवार शाम संदीप वर्मा,कमल व साथियों ने पुराने विवाद पर आयुष ठाकुर के साथ। गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। आयुष के पिता नीलू ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सुंदरनगर चौक स्थित एक आफिस के पास कल रात उत्कर्ष मिश्रा साथी नशा कर रहे थे। यह देख भारत देवांगन ने मना किया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट गाली-गलौच की। इधर लभांडी के सूरज नगर में कल शैलेष खूंटे मोहल्ले में गाली-गलौच कर रहा था। यह देख सुन डिकेश महिलांगे ने मना किया, रोका। इस पर शैलेष ने डिकेश से गाली-गलौच, हाथ मुक्के से मारपीट कर डंडे से वार किया। डिकेश के भाई ने रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। उधर खरोरा के ग्राम रायखेड़ा में ग्रामीणों की  कल रात  9 बजे बैठक चल रही  थी। तभी दुकलहा निषाद, तामेश्वर, कांता, कमलेश ध्रुव ने निरंऐ के साथ गाली-गलौच मारपीट की। पुलिस ने सभी  मामले 296,351-2,115-2,3-5 में दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट