रायपुर

ईओडब्ल्यू अपना जवाब देगी विशेष अदालत में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जून। 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने के आवेदन पर सुनवाई 20 जून को होगी।शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने आवेदन दिया था । इस पर ईओडब्ल्यू अपना तर्क प्रस्तुत करेगी। शनिवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से आवेदन लगाकर तर्क रखने के लिए समय मांगा। न्यायाधीश ने इसे स्वीकार कर आगामी सुनवाई के दौरान अपन पक्ष रखने कहा।
बता दें कि अनवर ढेबर ने अपने आवेदन में शराब घोटाले में 8 डिस्टलरी संचालकों की भूमिका को देखते हुए उन्हें भी आरोपी बनाकर प्रकरण की सुनवाई की मांग की थी।
इनको आरोपी बनाने आवेदन
इस प्रकरण में वेलकम डिस्टलरी, भाटिया वाइन मर्चेंट, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, मैसर्स नेक्स्ट जेनरेशन, दिशिता वेंचर्स,ओम साईं बेवरेज, सिद्धार्थ सिंघानिया और मैसर्स टाप सिक्योरिटी डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाए जाने आवेदन दिया गया है।