रायपुर

बिना एरियर 3 प्रतिशत डीआर देने पर पेंशनर्स नाराज
01-Jun-2025 6:31 PM
बिना एरियर 3 प्रतिशत डीआर देने पर पेंशनर्स नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला रायपुर की शनिवार को मासिक बैठक हुई । जिला अध्यक्ष आर जी बोहरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य सरकार द्वारा बिना एरियर 3त्न प्रतिशत डीआर देने पर और 2 प्रतिशत डीआर रोके जाने पर नाराजगी जताई गई।

बैठक में संभागीय अध्यक्ष  प्रवीण कुमार त्रिवेदी का  पेंशनरों ने पुष्पहार से स्वागत किया। प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संघ का बैच लगाया, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा ने  संभागीय अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस बैठक में संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, कोरबा जिले के अध्यक्ष एम एल यादव ,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनिल पाठक, बी पी शर्मा, लक्ष्मी नारायण देवांगन, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, बेलास मानिकपुरी, आर के साहू , नागेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।श्री  बोहरे ने संगठन के अब तक की गतिविधियों से अवगत कराया।


अन्य पोस्ट