रायपुर

गांव नहीं राजधानी की तस्वीर
01-Jun-2025 6:30 PM
गांव नहीं राजधानी की तस्वीर

रायपुर, 1 जून। यह प्रदेश के किसी गांव के चौराहे या गौठान के पास की तस्वीर नहीं है। बल्कि राजधानी के केनाल  लिंकिंग रोड की है । जो शहर के व्यस्ततम सडक़ हो चुकी है। निगम-जिला प्रशासन का काऊ कैचर अभियान बंद होने, स्ट्रीट लाइट हमेशा बंद रहने और रोजाना पशुओं के जमावड़े  से वाहनों के लिए दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।


अन्य पोस्ट