रायपुर

रायपुर, 31 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने वित्त सचिव और पेंशन संचालक को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से ट्वीट कर मांग किया कि छत्तीसगढ़ सरकार संबंधित बैंक प्रशासन को निर्देशित करे कि उनके द्वारा 14 मई 25 को आदेश जारी करने के बाद मई माह के मासिक पेंशन में 3त्न प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई राहत (डीआर) नहीं जोड़ा गया है और मार्च माह से एरियर का भुगतान भी नहीं किया गया है। अत: विलंब से राशि के मिलने से पेंशनरों को ब्याज भुगतान का रिजर्व बैंक के निर्देश का पालन किया जाने की मांग की है।
जारी विज्ञप्ति भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के वर्मा, द्रौपदी यादव,राष्ट्रीय मंत्री पूरनसिंह पटेल, संगठन मंत्री टी पी सिंह,प्रदेश महामंत्री अनिल गोलहानी,संभागीय अध्यक्ष प्रवीण त्रिवेदी अन्य आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, अनिल पाठक आदि ने इसी नियम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में पेंशनरों को डीआर एरियर के भुगतान में देरी पर पेंशन भोगियों को नियम के परिपालन में 8त्न के सालाना दर से पेंशनरों को ब्याज के साथ पेंशन एरियर का भुगतान करने की मांग की है।