रायपुर

अहिल्या बाई होल्कर जयन्ती पर श्रद्धांजलि पौधरोपण भी
31-May-2025 7:31 PM
अहिल्या बाई होल्कर  जयन्ती पर श्रद्धांजलि पौधरोपण भी

रायपुर, 31 मई। देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर  राजातालाब चौक पर उनकी मूर्ति स्थल पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे , विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकांत राठौर, पार्षद अमर गिदवानी संतोष  साहू समेत कई कार्यकर्ताओ  ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं जोन 1 कार्यालय के समीप वीर शिवाजी उद्यान परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही लगाए गए पौधोँ के वृक्ष बनते तक उनमें आवश्यकतानुसार खाद, पानी डालकर उनकी समुचित देखभाल और संरक्षण करने सहभागिता दर्ज करवाने की अपील नागरिकों से की।


अन्य पोस्ट