रायपुर

आर्ट होम चित्रकला शिविर का समापन
31-May-2025 7:21 PM
आर्ट होम चित्रकला शिविर का समापन

रायपुर, 31 मई। आर्ट होम, संस्था की विगत एक माह से  प्रेस क्लब में जारी महिला एवं बाल चित्रकला शिविर का विधिवत पुरस्कार समारोह के साथ समापन हुआ। शिविर में क्रमश: वरिष्ठ कला गुरु संस्थापक नरेश वाढेर, अध्यक्षा जयश्री भगवानानी, सचिव सुजाता राजिम वाले एवं सक्रिय सदस्या दीपिका सिंह बैंस से प्रशिक्षित उदयमान कलाकार एवं बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं हस्त कला की 11 बजे प्रदर्शनी उपरांत समस्त नन्हे बाल कलाकार एवं युवा कलाकारों को प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने पुरस्कृत किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार शिल्ड कप का वितरण डाक्टर स्व.श्रीकांत राजिम वाले की स्मृति में सुजाता राजिमवाले ने वितरित किया।


अन्य पोस्ट