रायपुर

सागर की नमी की वजह से बारिश, 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई। राजधानी में शनिवार की तडक़े चार बजे से गरज चमक के साथ बारिश के बाद दिन भर बदली के छिटपुट बारिश होती रही।
मौसम विभाग ने देर शाम तक के लिए 21 जिलों में यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया था। इन 21 जिलों में 40 से 60 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं मौसम विग्यानियों के अनुसार यह बारिश अरब सागर से आ रही नमी की वजह से हो रही है। वहीं मानसूनी हवाएं जो अब तक प्रबलता से आ रहीं थीं वह अब कमजोर हो गई है। इससे बारिश की गतिविधियां कम हो गई है। एक सिस्टम के कमजोर होने पर दूसरा बनने में 7दिन का समय लगता है।इससे मानसून का 10 जून के बाद ही पूरी तरह से सक्रिय होने की जानकारी दी गई है।
इन 21 जिलों में यलो अलर्ट
इन जिलों में सुकमा , बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडा गांव, कांकेर, धमतरी ,गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार , जांजगीर चांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और बेमेतरा में आकाशीय बिजली, बादल गरजने के साथी 30 से 40 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।