रायपुर

हत्या कर तीन माह से फरार अधेड़ प्रेमी गिरफ्तार
31-May-2025 6:50 PM
हत्या कर तीन माह से फरार अधेड़ प्रेमी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 31 मई। महिला की हत्या के बाद तीन महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार क लिया गया है।

बीते 13 फरवरी को सूचक तोमन लाल निषाद 40  निवासी ब्लॉक नंबर 12 बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव ने  थाना पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना दी थी। इसके  मुताबिक ब्लॉक नंबर 12 मकान नंबर 32 के दरवाजे बाहर से लगा है ।और अंदर से बदबू आ रही है।इस पर पहुंची  पुलिस ने रूम के दरवाजा को खोलकर देखा तो एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है ?मृत शरीर को देखकर ऐसा लग रहा था कि दो-तीन दिन पूर्व उसकी मृत्यु हुई है । एम्स में  पीएम पश्चात बिसरा प्रिजर्व होने से रासायनिक परीक्षण हेतु राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर छत्तीसगढ़ भेजी गई । दोनों ही रिपोर्ट  से स्पष्ट हुआ कि मृतिका को अधिक शराब सेवन व एसिड फिनायल पिलाकर हत्या की गई है। गवाहों के कथन से ज्ञात हुआ कि आरोपी रमेश गुप्ता, श्रीमती गीता यादव को अतिरिक्त शराब व एसिड फिनायल पिलाकर हत्या करना बताया। धारा 103(1) बी.एन.एस. दर्ज कर जारी  जांच के दौरान शुक्रवार को

मुखबिर से सूचना मिली की रमेश गुप्ता बस स्टैंड भाटा गांव में घूम रहा है।  ?उसे  पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि इसके और मृतिका गीता यादव आपस में प्रेम संबंध था । बीएसयूपी कॉलोनी में दोनों एक साथ रहते थे। 12 फरवरी को दोनों एक साथ मिलाकर शराब पिए  चरित्र की शंका में दोनों के मध्य वाद विवाद हुआ। जिससे आरोपी मृतिका को अत्यधिक शराब व एसिड फिनायल पिलाकर गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया। इस पर गिरफ्तार किया गया है न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।


अन्य पोस्ट