रायपुर

फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई। राजधानी में नाबालिग का अपहरण, रेप के मामले बढ़ गए हैं। हर दूसरे दिन एक नाबालिग का अपहरण हो रहा है। मई महीने में सर्वधिक दो दर्जन नाबालिगों का अपहरण हुआ। इनमें ज्यादातर 15 से 17 साल की लड़कियां है। वहीं महीने भर में तीन के साथ रेप का मामला भी प्रकाश में आया है। इनमें कल गंज इलाके में 30 वर्षी युवती ने रेप का मामला दर्ज कराई है। पीडि़ता एमपी की रहने वाली है। फेसबुक के माध्यम से उसका परिचय रायपुर के विवेक बंशकार के साथ हुआ था। विवेक ने फेस बुक पर युवती का प्रोफाइल देखा और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती किया। इसके बाद दोनों के बीच बातें हुआ करती थी। इस बीच विवेक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने घर सिमगा बुलाया था। जहां से युवती को अपने साथ होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। फिर युवती के साथ शादी करने से मुकर गया। युवती के फोन पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। युवती ने इसकी रिपोर्ट रायपुर आकर गंज में दर्ज कराई। ऐसा ही मामला दो दिन पहले खरोरा और राजेंद्र नगर थाना में दर्ज हुआ। दीपक यादव नाम के लडक़े ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ रेप किया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 376(2)एन का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी से तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। परिचय का होने के कारण दोनों में आपस में बातचीत करते थे। इस दौरान दीपक युवती को पसंद करने लगा। और पीडि़ता को शादी करने की बात कर उसे अपने साथ ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा। तीन साल बीत जाने के बाद जब पीडिता ने शादी का दबाव बनाने लगी तो दीपक यादव शादी करने से मुकर गया। और युवती के साथ बात करना बंद कर दिया। युवती के बार-बार फोन करने पर भी उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। तब युवती ने इस बात की शिकायत खरोरा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दीपक के खिलाफ 376(2)एन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं राजेंद्र नगर इलाके की एक युवती के साथ प्रवीण मिश्रा नाम के युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया। चार साल पहले हुए मुलाकात के बाद युवक ने पीडि़ता को शादी झांसा देकर रायपुर और अन्य जगहों पर ले जाकर रेप किया। युवक के शादी करने से मुकरने के बाद पीडित युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने बीएनएस 67 और 376(2)एन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। उधर महीनेभर में टिकरापारा इलाके से 4 खमतराई से 4, मंदिर हसौद से 3, गुढिय़ारी से 2, राजेंद्र नगर से 2 , कोतवाली, राखी, आजादचौक,मोवा आमानाका खम्हारडीह,विधानसभा इलाके से एक-एक नाबालिग लड़कियों के अपहरण हुए है।
पीडि़त के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।