रायपुर

पूर्व के विवाद को लेकर बवाल, कार में तोडफ़ोड़, तीन पर एफआईआर
30-May-2025 6:17 PM
पूर्व के विवाद को लेकर बवाल, कार में तोडफ़ोड़, तीन पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मई। पूर्व में हुए विवाद को लेकर सामाजिक बैठक में जा रहे लोगों पर गांव के दुरपति उइके, सहडोल उइके, मोना उइके ने हमला कर दिया। नवजात बेटी के देखने गए पिता पर ससुराल वालों ने थप्पड़ मारा, रात टहलने गए लोगों पर अज्ञात लोगों ने गाली गलौज कर दी। इस दौरान हाथ मुक्का और पत्थर डण्डे से हमला हो गया। पुलिस ने 296, 351-3, 115-2, 324-4 और 3(5) का अपराध दर्ज किया है।

अभनपुर पुलिस ने कल रात मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। अमन नेताम ने गांव के दुरपती उइके, सहडोल और मोना उइके के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है। अमन अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व में हुए विवाद की सामाज में शिकायत करने ग्राम कें्रदी गए थे। जहां पर गांव में जाकर सामाज प्रमुख के घर का पता पूछने पर मोहल्ले के  दुरपति उइके, सहडोल उइके, मोना उइके, सोनू उइके एवं अन्य  लोग गाड़ी को घेर कर खड़े हो गए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर कार में पत्थर, डण्डे से हमला कर दिया। हमले में कार के कांच, दोनों दरवाजा को नुकसान हुआ।

सिविल लाइन इलाके में नवजात बेटी को देखने ससुराल गए दामाद के साथ उसके ही साला ससुर ने मारपीट कर दी। धरम सिह चानना ने इसकी रिपोर्ट कल शाम दर्ज कराई। 2 मई को उसकी बेटी का जन्म हुआ। डिलवरी के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। उसे देखने धरम अपनी मां और बच्चे के साथ रात 8:30 बजे राजातालाब गए हुए थे। जहां पर ससुराल घर के सामने उसका साला आनंद राज सिंग , ससुर जयराज सिंग एवं चाचा चप्पी वहां पर खडे थे। जो धरम को वहां आता देख यहां क्यों आए हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर तीनों ने धरम और उसकी मां के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट कर दी। हाथ में रखे मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया।

बैभव शर्मा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कल रात अपने गांव के हथनी तालाब शनि देव मंदिर के पास अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था। उसी समय आटो ई रिक्शा में कुछ अज्ञात लडक़े आए और गांजा कहां मिलता है कह कर पूछने लगे। जिसे कहा से आए हो पूछले पर अज्ञात लडक़ों ने जानसे मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर वहां से फरार हो गए।


अन्य पोस्ट