रायपुर

कॉलोनी मेंटेनेंस के 10 लाख गबन करने वाले सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज
30-May-2025 6:17 PM
कॉलोनी मेंटेनेंस के 10 लाख गबन करने वाले सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मई। कॉलोनी के लाखों का मेंटेनेंस शुल्क गबन करने वाले सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। यह धोखाधड़ी मारूति लाइफ स्टाइल वेलफेयर सोसायटी कोटा में की गई।

सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक अशोक बाजोरिया 67 ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। सोसायटी के सुपरवाइजर अनुराग चौबे ने दिसंबर 24 से मई 25 के बीच सोसायटी के रहवासियों से कालोनी मेंटेनेंस शुल्क के 10 लाख कलेक्ट किए थे। इसे प्रबंधक कुशाग्र वर्मा के पास जमा न कर स्वयं खर्च कर दिए। अशोक बाजोरिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 316-4 का अपराध दर्ज कर लिया है।

अशोक बाजोरिया ने बताया कि वह मारूति लाईफ स्टाईल रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी कालोनी में कोषाध्यक्ष है। कॉलोली के  रख रखाव के लिए मेंटनेंस शुल्क कॉलोनी के रहवासियों से लिया जाता है। यह कार्य लेखापाल प्रकाश कुमार रहा था। सोसायटी  की 2024-25 की रसीद बुक नहीं मिल रहा था।  तब कॉलोनी के रहवासियों से वर्ष 2024-25 का मेंटनेंस शुल्क मांगने पर पता चला की गुम हुई रसीद में मेंटनेंस शुल्क रहवासियों द्वारा अनुराग चौबे को देना बताए सुपरवाईजर अनुराग चौबे के द्वारा कालोनी के रहवासियों से मेंटनेंस शुल्क लेकर मारूति लाईफ स्टाईल रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक कुशाग्र वर्मा के पास जमा नही किया गया। इस दौरान अनुराग ने सोसायटी के 10 लाख रूपयों को स्वंय खर्च कर उक्त राशि का गबन कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुराग चौबे के विरूद्ध धारा 316(4)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया।

चोरियां

टिकरापारा के कमल विहार सेक्टर 4/606 निवासी सतीश कुमार सूर्यवंशी के बंद मकान का ताला तोडक़र चोरी हो गई। घर 19-28 मई तक बंद  था। सतीश अपने परिवार के साथ ससुर के अंत्योष्ठी कार्यक्रम के गया हुआ था। 19-28 के बीच कमल विहार स्थित उसके सूने मकान में कोई अज्ञात चोर बालकनी के रास्ते घर में घूस कर वहां आलमारी से नगदी जेवर और घर से टीवी, इंडक्शन चूल्हा, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन कुल कीमत 40 हजार रुपए का सामान ले भागा। सतीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331-4,305 का मामला दर्ज कर लिया है। उधर गणपति नगर चंगोराभाठा निवासी प्रदीप नागपुरे की बाइक  सीजी 04-एनएच 7624 मेकाहारा पार्किंग से 27 मई की रात चोरी कर ली गई।


अन्य पोस्ट