रायपुर

रहेजा स्काई गृह निर्माण समिति के प्राधिकृत अफसर के खिलाफ अनियमितता की शिकायत
30-May-2025 6:07 PM
रहेजा स्काई गृह निर्माण समिति के प्राधिकृत अफसर के खिलाफ अनियमितता की शिकायत

राज्यपाल-सीएम से कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 मई। शहर के बाहरी इलाके की रहेजा स्काई स्केप सड्डू गृह निर्माण सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। गृह निर्माण समिति के सदस्यों ने सीएम, सहकारिता मंत्री, और ईओडब्ल्यू-एसीबी में प्राधिकृत अधिकारी सहकारिता निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की है। उन पर गृह निर्माण समिति के चुनाव को रोकने, और अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

बताया गया कि सड्डू के रहेजा स्काई स्केप गृह निर्माण समिति भंग हो गई है। यहां सहकारिता निरीक्षक सत्येन्द्र देवांगन को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब से देवांगन की पदस्थापना हुई है, तब से सोसायटी के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। शिकायत में बताया गया कि सहकारिता निरीक्षक सत्येन्द्र देवांगन ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी के वित्तीय कोष से गलत तरीके से समिति के सदस्यों की सहमति के बिना 10 हजार रुपये आहरण की कोशिश की। किंतु बैंक खाते में रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। इसके बाद से प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सदस्यों से राशि देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पहले भी सोसायटी के बैंक खाते से अनाधिकृत रूप से पूर्व के सहकारिता निरीक्षक द्वारा राशि निकाली गई थी।

सोसायटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सहकारिता निरीक्षक और उप पंजीयक कार्यालय के लोग सोसायटियों के बैंक खाते से राशि निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं सोसायटी के चुनाव को रोककर अनाधिकृत रूप से गृह निर्माण समिति पर काबिज होकर सदस्यों से वसूली कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने कहा कि निगम को नियमित रूप से टैक्स का भुगतान हो रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी रोड़ा बने हुए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर प्राधिकृत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट