रायपुर

रायपुर, 30 मई। प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार से 2,00,250 लाख रुपए से अधिक चोरी करने वाले 4 गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।इनसे चोरी की नगदी जब्त किया गया है।इस चोरी की शादाब अली खान ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था । उसकी मौदहापारा में दुर्गा कॉलेज के बाजू प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार (राशन दुकान) है। प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार सप्ताहिक सोमवार को बंद रहता है। 26 मई सोमवार को रात्रि करीबन 10.00 बजे राशन सामग्री नगदी रकम प्रगतिशील प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार के काउंटर के दराज में रखकर शटर बंद कर बाहर से ताला लगाकर घर चला गया था। 27 की सुबह 09.00 बजे उपभोक्ता भंडार आया तो देखा कि बाहर शटर में लगा ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखा तो काउंटर के दराज में रखे नगदी रकम नही थे। मौदहापारा पुलिस धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आस-पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज देखने के साथ मुखबीर लगाकर भी आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान मिली जानकारी पर टिकरापारा निवासी शहबाज खान उर्फ शब्बू को पकड़ पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी हामिद अली, मुनीर अहमद एवं नाबालिग लडक़े के साथ चोरी करना स्वीकार किया की। इस पर तीनों को भी पकड़ा गया।