रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मई। दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है। और यह प्रदेश में सक्रिय है। आज दोपहर बिलासपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वहीं देर शाम तक 20 से अधिक जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। इस दौरान 30 -40 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। प्रदेश में कल 30 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा के गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है ।
अगले एक-दो दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग और बिहार के कुछ भाग में पहुंचने की संभावना है। एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल के खड़ी पश्चिम बंगाल तट से दूर बांग्लादेश तट के पास लगभग उत्तर दिशा में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है इसके और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब दाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है । इसके लगातार उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल तट- बांग्लादेश तट के बीच सागरद्वीप और खेपूपारा के बीच 29 मई को पार करने की संभावना है।
एक पश्चिमी विक्षोभ 75 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आसपास स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से गहरा अवदाब के केंद्र तक उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है ।