रायपुर

मानसून सत्र की तैयारी शुरू, कल निज सचिवों का प्रशिक्षण
29-May-2025 7:54 PM
 मानसून सत्र की तैयारी शुरू, कल निज सचिवों का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में संसदीय कार्य विभाग और विधानसभा सचिवालय ने कल मंत्री, विधायकों के निज  सचिव, पीए के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया है। एक दिवसीय प्रशिक्षण कल विधानसभा के समिति कक्ष में 11.30 बजे से दिया जाएगा।इसे स्पीकर डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डाक्टर चरण दास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सदन की कार्य प्रक्रिया संचालन पर संबोधित करेंगे।यह आयोजन विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है।

वहीं विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में आहूत किए जाने के संकेत हैं।जो सप्ताह भर का होगा।इसकी अधिसूचना 15 जून तक जारी की जा सकती है। यह सत्र,इस भवन का अंतिम सत्र हो सकता है। शीतकालीन सत्र नवा रायपुर के नए भवन में आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट