रायपुर

धान और 14 फसलों का एमएसपी बढ़ाकर केन्द्र ने किसानों का सम्मान किया-साय
29-May-2025 7:53 PM
धान और 14 फसलों का एमएसपी बढ़ाकर केन्द्र ने किसानों का सम्मान किया-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई। सीएम विष्णु देव साय और  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने केंद्र सरकार द्वारा सत्र 2025-2026 के लिए धान और कपास समेत 14 खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य फिर से बढ़ाने के किसान हितैषी निर्णय के लिए बधाई दी है । साय ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने 14 कृषि उत्पादों का एमएसपी बढ़ाया है। इनमें धान भी शामिल हैं।

 छत्तीसगढ़ के  किसानों की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की है। श्री देव ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में हुई 50 फीसदी बढोतरी किसानों के लिए सौगात है। भाजपानीत राजग सरकार ने 10 साल में किसानों के हित के लिए काम किया है, साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है और दो साल का बोनस दिया।  देव ने कहा कि अपने 10 सालों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने  जमीन आसमान के अंतर वाला काम करके दिखा दिया है। कृषि का जो बजट कांग्रेस शासनकाल में 27हजार करोड रुपए हुआ करता था, प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में अभी यह बजट 1.27लाख करोड रुपए को भी पार कर गया है। 5 गुना बढ़ोतरी का यह बजट है। साथ ही देश के करोड़ों किसानों को किसान सम्मन निधि मिल रही है। धान के समर्थन मूल्य में 2004 से 2014 तक केवल 4 लाख करोड़ रुपए का भुगतान हुआ वही मोदी सरकार में  14 लाख करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। गेहूँ में 2 लाख करोड रुपए का भुगतान कांग्रेस सरकार ने किया था, मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने  5.30 लाख करोड़ रु का भुगतान किया है। किसानों के डेढ़ लाख करोड़ रुपए के बीमा के सेटलमेंट हुए हैं। इसके साथ-ही-साथ 1,389 मण्डियाँ ई-नाम से जुड़ी हैं, उर्वरक की सब्सिडी में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।


अन्य पोस्ट