रायपुर

धूमावती सिध्दपीठ में ज्योति कलश स्थापना 3 को
29-May-2025 7:52 PM
धूमावती सिध्दपीठ में ज्योति कलश स्थापना 3 को

रायपुर, 29 मई। शीतला मंदिर स्थित मां धूमावती सिध्दपीठ पुरानी बस्ती में  3 जून को अखण्ड ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। पीठाधीश्वर नीरज सैनी पुजारी ने बताया कि माँ धूमावती सिध्द्धपीठ में एक वर्षीय अखण्ड ज्योति कलश स्थापित  मंगलवार 3 जून को स्थापित किया जायेगा।  एक वर्षीय अखण्ड ज्योति कलश स्थापना सेवा राशि 25,000 रूपए है।


अन्य पोस्ट