रायपुर

बच्चे को धमका कर ढाई लाख के जेवर ले भागा, अब जेल में
29-May-2025 7:51 PM
बच्चे को धमका कर ढाई लाख के जेवर ले भागा, अब जेल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई। चाकू दिखाकर डरा धमकाकर  जेवर नगदी लूटने वाले मोंटी उर्फ वशिष्ठ जैन उर्फ गुलाम मोहम्मद गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे सोने के हार 02 , नगद 10870/रूपये एवं एक चाकू जब्त किया गया। नाबालिग बच्चे से उसके घर में  डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर कीमती जेवरात व नकदी रकम को ले लेता था ।

 नंद कुमार मेश्राम निवासी त्र्रष्ठ कांप्लेक्स कबीर नगर मंगलवार  को  रिपोर्ट दर्ज कराया था ।25 म?ई को वट सावित्री की पूजा होने के कारण दो दिन पहले को इसकी पत्नी लक्ष्मी मेश्राम अलमारी में रखे सोने के हार को पहनने के लिए अलमारी खोली तो अलमारी के लाकर में रखे दो सोने का हार वजन करीबन 45 ग्राम एवं नगदी 01 लाख रुपये जुमला कीमती 03 लाख रुपए नहीं थे।तब इसकी पत्नी द्वारा इसके बेटे जय मेश्राम को सख्ती से पूछने पर बताया कि मोंटी जो कभी नगर का रहने वाला है जो 17 मई को जब मम्मी बाजार और पापा ऑफिस गए थे। इसी बीच मोंटीघर आया था और बोला कि मुझे पैसे की सख्त जरूरत है तब मेरे पास नहीं है बोलने पर मोंटी बोला की अलमारी देखो सोना चांदी पैसे कुछ होगा मेरे मना करने पर उसने चाकू दिखा कर मुझे धमकाने लगा कि मैं तुमको मार दूंगा ।  डर कर जाकर अलमारी खोलकर बताया तब मोंटी ने नगदी रकम एवं सोने हार को लेकर चला गया।

अगर इस बात को किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा बोला था। इस रिपोर्ट पर 5 धारा 308(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट  दर्ज कर पुलिस जांच के दौरान  आज पकड़ लिया गया। पूछताछ में करने पर जुर्म स्वीकार किया। उससे  चुराए गए 2  सोने के हार, नगदी रकम 10870 रुपए एवं एक  चाकू जप्त  कर जेल भेज दिया गया ।


अन्य पोस्ट