रायपुर

धारा 49 (6) को विलोपित करने विधायकों को ज्ञापन
29-May-2025 7:49 PM
धारा 49 (6) को विलोपित करने विधायकों को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री अनिल गोलहानी, जिला रायपुर के अध्यक्ष आर जी बोहरे के नेतृत्व में  प्रतिनिधि मंडल ने आज विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू से  भेंटकर विस्तार से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें  राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को विलोपित करने मानसून सत्र में  शासकीय संकल्प लाने संसदीय मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखने का अनुरोध किया गया।


अन्य पोस्ट