रायपुर

रायपुर, 29 मई। रायपुर के आनंद नगर क्षेत्र में 29 मई को नाली चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया। बारिश के दौरान लगातार जलभराव की समस्या से जूझ रहे आनंद नगर वासियों की शिकायतों पर विधायक श्री मिश्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही आरंभ करवाई। इसी क्रम में नाली चौड़ीकरण एवं गहरीकरण कार्य की शुरुआत आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई।
विधायक श्री मिश्रा ने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त करते हुए कहा कि बरसात प्रारंभ होने से पहले नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों और जोनों में नालों के चौड़ीकरण एवं गहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों और राहगीरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।