रायपुर

पुलिस की अवैध पार्किंग ...
29-May-2025 7:24 PM
पुलिस की अवैध पार्किंग ...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


यूं तो थाना और ट्रैफिक पुलिस रोजाना मालवीय रोड में अवैध पार्किंग को लेकर दुपहिए से लेकर कारों पर कार्रवाई करती है, लेकिन जब थाना स्टॉफ ही अवैध पार्किंग करे, तो कार्रवाई किस पर होगी। यह तस्वीर राजधानी के सबसे व्यस्ततम मालवीय रोड पर गोलबाजार थाने के सामने की है। बताते हैं कि थाना परिसर में ही पार्किंग है वहीं जवाहर बाजार में भी व्यवस्था है। लेकिन यहां तो सैय्या भये कोतवाल की स्थिति है।


अन्य पोस्ट