रायपुर

कांग्रेस ने दिया मौन धरना
रायपुर, 29 मई। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज शहीद राजीव पांडेय जी की 38वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करान कांग्रेसजनों ने अनुपम गार्डन स्थल पर मौन धरना दिया। दुबे एवं उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा लगातार शहीदों का अपमान कर रहा है। गार्डन के पास शहीद राजीव पांडेय के स्मारक के साथ गार्डन का निर्माण कांग्रेस शासन काल में होना था?।इसका भूमि पूजन 11 सितम्बर 2023 को शहीद राजीव पांडेय के माता-पिताजी (श्रीमती शकुन्तला पांडेय एवं आर.पी. पांडेय (कर्नल) द्वारा किया गया था। जो कि बीजेपी की सरकार बनने से लेकर आज तक नहीं हो पाया, जिसका मुख्य कारण भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हठधर्मिता है। विकास उपाध्याय ने कहा कि यदि वर्तमान क्षेत्रीय विधायक चाहते तो यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सकता था लेकिन उनकी हठधर्मिता ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के विकास पर सवाल खड़ा कर रखा है। इसी तरह से शहीद कौशल यादव का स्मारक निर्माण कार्य भी अधूरा है।