रायपुर

राहगीर से छिनतई, मंत्रालय कर्मी से चाकू की नोक पर 3 लाख की लूट
28-May-2025 9:30 PM
राहगीर से छिनतई, मंत्रालय कर्मी से चाकू की नोक पर 3 लाख की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। शहर में बाइक सवार लूटेरे राहगीरों को डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ये सुनसान जगहों पर आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते है। ऐसी ही घटना खम्हारडीह इलाके में हो गई। वहां सृष्टि एम्पीरिया में काम करने वाले मजदूर को तीन अज्ञात बाइक सवारों ने अपना शिकार बना लिया। उससे बाइक मोबाइल और नगदी छिन कर भाग गए।

होमराम ने इसकी शिकायत दर्ज कराया कि वह बोहारडीह थाना गिधपुरी बलौदा बाजार का रहने वाला है। छ: माह से सृष्टि एम्पीरिया में मजदूरी का काम करता है। मंगलवार की सुबह वह अपने बाइक से  चण्डी नगर रोड सृष्टि एम्पीरिया के पास खाली मैदान पर गया था। वह अपनी बाइक रोड किनारे खड़ी कर मैदान में चला गया। कुछ देर बार एक्टीवा सवार तीन अज्ञात लडक़े वहां आ गए, और जबरन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। और जेब में रखे मोबाइल और बाइक की चाबी को छीन कर बाइक, मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

उधर डीडी नगर इलाके में एक युवती के साथ छीनतई हो गई। अज्ञात एक्टीवा सवार लडक़े ने युवती का मोबाइल लूट कर फरार हो गया।

सिया सारथी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कृष्णा नगर डंगनिया रायपुर में रहती है। फूल चौक के पास शिवा पम्प प्राईवेट लिमिटेड में कम्प्युटर आपरेटर का जॉब करती है। सोमवार की शाम को वह काम के बाद आटो रिक्शा घर के लिए निकली, और डगनिया चौक से पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान शाम 7.30 बजे रास्ते में एक सफेद रंग की स्कूटी सवार लडक़ा आया और उसके हाथ से मोबाइल को लूट कर फरार हो गया। 

कबीर नगर इलाके में सप्ताहभर पहले मंत्रालय कर्मी के घर से मोहल्ले के बदमाश ने चाकू की नोक पर लूट कर दी। घर में अकेले उसके लडक़े को धमका कर आलमारी से 3 लाख के नगदी और जेवर ले फरार हो गया। पुलिस ने मोन्टी उर्फ वशिष्ट जैन उर्फ गुलाम मोहम्द गौस के खिलाफ 308(5) का अपराध दर्ज किया है।

नंद कुमार मेश्राम ने कल शाम कबीर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह परिवार साथ रहता है। मंत्रालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर है। वट सावित्री की पूजा की तैयारी करने के लिए उसकी पत्नी ने 23 को आलमारी से सोने के हार को पहनने के लिए देखी तो आलमारी के लॉकर में रखे 2 सोने के हार नगद 1 लाख रूपए नहीं थे। वहाँ पर नही था, फिर मेरी पत्नी ने मुझे और बच्चे जय मेश्राम से घर में पूछताछ करने पर उसके लडक़े ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला मोन्टी 17 की दोपहर घर आया था।  घर में वह अकेला था। मोन्टी घर आकर पैसों की मांग कर रहा था। जिसे मना करने पर उसने अपने पास रखे चाकू को दिखा कर घमकाने लगा। और घर की आलमारी में रखे नगदी जेवर को मांगने लगा। डरे सहमें लडक़े ने उसे आलमारी में रखे जेवर नगदी दे दिए। तब मोन्टी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला। जानकारी होने पर नंद कुमार मेश्राम ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोन्टी उर्फ वशिष्ट जैन उर्फ गुलाम मोहम्मद गौस के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पहचान छुपाने चहरे पर गमछा, गाड़ी नम्बर से छेड़छाड़

 ज्यादातर लूट की वारदातों में लूटेरे चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर  रहे। अपनी पहचान छुपाने मुह पर गमछा या स्कार्फ लगा। लेते है। गाडियों के नम्बर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ करते हैं। बदमाश सुनसान रास्तों में वहां आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोककर चाकू  और अन्य दारदार चीज से दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर गहने , मोबाइल,बाइक, नगदी लूट कर ले जाते हैं। इनका गैंग शाम रात एक्टीव हो जाता है। पुलिस की नजरों से बचकर घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं।

डॉक्टर के यहां चोरी

इधर, डॉक्टर के घर झाड़ू पोछा का काम करने वाली बाई 90 हजार रुपए चोरी कर ले गई। लाविस्टा सोसायटी अमलीडीह  में रहने वाली डॉक्टर अंविता गुप्ता अग्रवाल (34) ने कल देर रात न्यू राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके घर में चंद्रकला नाम की काम वाली बाई पिछले साल 1 सितंबर से 26 मई 25 के दौरान अलग-अलग दिनों में 90 हज़ार रुपए चुरा लिए। पुलिस ने धारा 331-4,305 ए में दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट