रायपुर

मुफ्त में शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट करने वाला एक गिरफ्तार, तीन फरार
28-May-2025 9:29 PM
मुफ्त में शराब न देने पर सेल्समैन से मारपीट करने वाला एक गिरफ्तार, तीन फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। शराब दुकान में जाकर शराब पीने के लिए धमकाते हुए पैसे मांगने, तोडफ़ोड़, मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर भीष्मा सागर गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के सेल्समैन सुनील साहू ने थाना गोलबाजार  रिपोर्ट दर्ज कराया था। रविवार को  दुकान में अरशद, भीष्मा, कार्तिक, कुणाल पहुंचे और  बिना पैसे के शराब मांगा । सुनील ने  मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने को धमकी देते हुए धमकाकर  हाथ, मुक्के बेल्ट से मारपीट की। और शराब दुकान में ईंट पत्थर से तोडफ़ोड़ कर दुकान में रखे 2-3 बॉटल, 8-10 पौवा को तोडक़र फरार हो गए।

 इस रिपोर्ट पर गोलबाजार धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 324(4),(5), 3(5) एफआईआर दर्ज कर आरोपियों  की तलाश शुरू की। इनमें से एक भीष्मा सागर पिता बुडु सागर उम्र 25 साल पता म.नं. 16, श्व ब्लॉक, राजीव आवास, को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपीगण की पतासाजी जारी है। भीष्मा सागर थाना गोलबाजार का हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना गोलबाजार में बलवा, लड़ाई झगड़ा मारपीट अवैध वसूली तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।


अन्य पोस्ट