रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। प्रदेश में सरकारी स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में 11 हजार से अधिक अतिशेष शिक्षकों को इधर से उधर किया जाएगा। हालांकि युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है, और प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन हो रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के साढ़े 10 हजार स्कूलों का युक्तियुक्तकरण का फैसला लिया है। इसके अनुसार रायपुर जिले में कुल 389 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इनमें एक ही परिसर के विद्यालय जिनमें शिक्षा विभाग के 384 आदिवासी विकास विभाग के 1 स्कूल और ग्रामीण क्षेत्र के 1 किमी के भीतर विद्यालय जिनमें एजुकेशन विभाग के 1 स्कूल और शहरी क्षेत्र में 500 मीटर के भीतर के विद्यालय में शिक्षा विभाग के 3 विद्यालय शामिल है, जिनका युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक करीब 11 हजार शिक्षक इधर से उधर होंगे। उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकरण का उदद्ेश्य मानव भौतिक संसाधन का सही उपयोग करना और संतुलन बनाए रखना है। इससे सभी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों का अनुपात सही होगा और गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने में सहयोग मिलेगा।