रायपुर

रायपुर, 28 मई। शिवसेना छत्तीसगढ़ की धनंजय सिंह परिहार की अध्यक्षता में प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शिवसेना यूबीटी के पदाधिकारी परिहार गुट में शामिल हुए। इसके बाद परिहार ने संजय नाग, एच एन सिंह पालीवार दिनेश ठाकुर को प्रदेश महासचिव, संतोष मार्कंडेय को कामगार सेना का प्रदेश महासचिव, सनी देशमुख को युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष, बल्लू जांगड़े कामगार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडे , प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े , प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला , महासचिव राधा रमन पांडे, समन्वयक कृष्ण यादव, सचिव सूरज साहू, हिमांशु शर्मा, प्रमोद साहु, हरीश यादव,कमलाकर यादव, साईं प्रजापति, विजय नाग ,यशराज सिंह ठाकुर, नेहा तिवारी, संतन रात्रे मोहित साहु, हरीश साहु, योगेश साहु, शंकर सोनवानी एवं अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।