रायपुर

एनटीपीसी की पहल, 108 लोगों ने रक्तदान किया
28-May-2025 9:25 PM
एनटीपीसी की पहल, 108 लोगों ने रक्तदान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। एनटीपीसी नवा रायपुर की अर्पिता महिला समिति द्वारा एक नोबेल पहल के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में नारायणा हेल्थ एमएमआई ने सहयोग किया।शिविर को 108 कर्मचारियों और सहयोगियों ने रक्तदान किया। इनमें 08 महिलाएं भी शामिल थीं। शिविर का उद्घाटन करते हुए,  पी के मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-।।), एनटीपीसी ने अर्पिता महिला समिति के इस पहल की सराहना की।  श्री मिश्रा ने कहा इस प्रकार का शिविर न केवल स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को बढ़ावा देता है बल्कि रक्तदान करने और जरूरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं में योगदान देने के महत्व के बारे में जागरूकता भी उत्पन्न करता है।  श्रीमती आयशा मिश्रा, अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष, ए के मनोहर, ईडी (संचालन सेवाएँ);ए के शुक्ला, कार्यकारी निदेशक (नए पहल) ने रक्तदान किया।


अन्य पोस्ट