रायपुर

वामंजलि में ट्रेनरों ने आत्म मंथन पर अपने अनुभव साझा किए
28-May-2025 9:24 PM
वामंजलि में ट्रेनरों ने आत्म मंथन पर अपने अनुभव साझा किए

रायपुर, 28 मई। वामंजलि द्वारा आयोजित नेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम में नेशनल ट्रेनर एजीएफ शीलू शर्मा शामिल हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय आत्म मंथन 2025 था। जिसका स्लोगन राइज अप था।

शीलू शर्मा ने अपने अनुभव करते हुए बताया कि कैसे हम मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से अपने सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने आत्म-मंथन, सकारात्मकता और शुकराना के महत्व पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता हमारे साथ नहीं है, बल्कि यह हमारे अपने आप से है।  कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा पुरी ने की। प्रियंका साविता, साविता गुप्ता, अन्जना शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट