रायपुर

स्पॉ सेंटर की महिला संचालक पर पीटा एक्ट, फरार है अभी
28-May-2025 9:21 PM
स्पॉ सेंटर की महिला संचालक पर पीटा एक्ट, फरार है अभी

रायपुर, 28 मई। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने इलाके के स्पॉ सेंटर के महिला संचालक के विरूद्ध पीटा एक्ट की कार्यवाही की है। कल रात स्पॉ सेंटर के औचक चेकिंग के दौरान की गई।

पुलिस ने रायपुर शहर में संचालित लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक चेकिंग की थी। इनमें लक्जरी वेलनेस सेलून एण्ड स्पॉ सेंटर को चेक करने पर वहां आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई। साथ ही पाया गया कि स्पॉ के महिला संचालक द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता है। स्पॉ में कार्य करने वाली लड़कियों ने भी पूछताछ में संचालक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराना बताया। इस पर स्पॉ सेंटर के महिला  के विरूद्ध धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। महिला संचालक फरार है।


अन्य पोस्ट