रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। कुम्हारी टोल नाके की अनियमिताएं एवं अवैध वसूली के खिलाफ आज पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा एवं कन्हैया अग्रवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टोल की अवैध वसूली के तथ्य मीडिया कर्मियों के सामने रखें। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि यह टोल नाका न केवल अवैध वसूली का केंद्र बन गया है, और वसूली को मोदी की मौन स्वीकृति है। इस मामले को लेकर विधिक कार्यवाही जारी है।
रायपुर से दुर्ग के बीच कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। केवल 54 किलोमीटर की दूरी में तीन टोल प्लाजा - मंदिर हसौद (किमी 258), कुम्हारी (किमी 281), और दुर्ग (किमी 312) - संचालित हो रहे हैं, जो भारत सरकार के सडक़ परिवहन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसमें दो टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी अनिवार्य की गई है।
सबसे विवादास्पद स्थिति कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर है, जिसकी वैधानिक वसूली अवधि समाप्त हो चुकी है, फिर भी यह 20 से 25 वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहा है। उपाध्याय ने केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस टोल प्लाजा को अविलंब बंद करने की मांग पहले ही की थी पर सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।