रायपुर

रिलायंस डिजिटल से 10 लाख के फोन, एसेसरीज पार
28-May-2025 9:19 PM
रिलायंस डिजिटल से 10 लाख के फोन, एसेसरीज पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। मोबाइल शो रूम रिलायंस डिजिटल की छत से घुसा चोर 10 लाख के फोन और अन्य एसेसरीज ले भागा।

मिली जानकारी अनुसार यह चोरी शनिवार रविवार की रात अनुपम गार्डन के सामने स्थित रिलायंस डिजिटल में हुई। अज्ञात चोर छत पर शीशा तोडक़र नीचे शो रूम में घुसा, और शो केस में रखे 17 आईफोन 2 एप्पल स्मार्ट वाच,  टैबलेट, 1 ईयर बर्ड ले भागा। इनकी कीमत 1082123  रूपए बताई गई है। यह चोरी शनिवार रात 10 से रविवार दोपहर 2 बजे के बीच हुई। शो रूम स्टाफ ने दो दिन की पड़ताल के बाद मंगलवार शाम सरस्वती नगर थाने में नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शो रूम मैनेजर सोमनाथ नसेर की रिपोर्ट के मुताबिक शो रूम के कर्मी रौनक सिंह फोन कर बताया कि शो रूम में चोरी हुई है। सूचना मिलते ही मैनेजर सोमनाथ ने शो रूम में देखा कि उपर छत का कांच टूटा हुआ था। खिडक़ी के रास्ते कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर प्रवेश कर मोबाईल, घडी, इयरफोन चोरी कर ले गया। शो रूम में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज चेक करने पर उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा था। जो उपर शो रूम की खिडकी के रास्ते घुसा और स्टोर के अंदर घुम-घुम कर वहां से मोबाइल, घड़ी, इयरफोन कुल 10,82,123 को चोरी कर ले गया।

 चोरी शो रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो पूरे 1.10 मिनट की रिकॉर्डिंग है। इसमें एक युवक, जो बैंगनी रंग के कपड़े पहने हुए है। और साथ लाए प्लास्टिक के दो कैरी बैग में धड़ाधड़ मोबाइल पैक बाक्स को डाल रहा है। पुलिस, इसके जरिए शो रूम के स्टाफ की मदद से चोरों को पहचान कर रही है।


अन्य पोस्ट