रायपुर

हेलीकॉप्टर में खराबी, सीएम साय देर से कांकेर रवाना हुए
28-May-2025 9:18 PM
हेलीकॉप्टर में खराबी, सीएम साय देर से कांकेर रवाना हुए

पखवाड़ेभर में दूसरी बार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। हेलीकॉप्टर में आई खराबी की वजह से सीएम विष्णु देव साय बुधवार को सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल होने बालोद रवाना नहीं हो पाए हैं।

साय को 12 बजे राजधानी के पुलिस लाइन से रवाना होना था। वे अपने सचिवों के साथ  चॉपर में सवार हो चुके थे।टेक आफ से पहले पायलट ने हाईड्रोलिक खराबी  महसूस की और उड़ान भरने से इंकार किया। सीएम और अफसरों को चापर से उतरना पड़ा।वे हैंगर में इंतजार के बाद दूसरा चापर  आने के बाद रवाना हुए। उनके साथ प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव बसवराजू भी गए हैं।

पांच मई से शुरू हुए समाधान शिविर के इन दौरों में अब तक दूसरी बार हेलीकॉप्टर में खराबी का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार का राजकीय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से सरकार किराए के चौपर का इस्तेमाल कर रही है।


अन्य पोस्ट