रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। जून में बैंकों में 11 दिन अवकाश रहेंगे। ये छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, और धार्मिक अवकाशों के साथ- साथ 4 शनिवार और 5 रविवार के भी शामिल हैं । केन्द्र और राज्य सरकारें राष्ट्रीय-क्षेत्रीय त्योहारों, धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करती हैं। 1 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश- सभी राज्यों में बैंक बंद। 7 जून (शनिवार)- बकरीद (ईद-उल-अज़हा)- 8 जून (रविवार)- 11 जून (बुधवार)- संत गुरु कबीर जयंती। 14 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार । 15 जून (रविवार)-22 जून (रविवार)-28 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार। बकरीद पर लॉन्ग वीकेंड? बकरीद के अवसर पर लोगों को तीन दिन का लॉन्ग मिलेगा। बता दें कि 6 जून को केरल में बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 7 जून को पूरे देश में और 8 जून को रविवार होने के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी।