रायपुर
शरारती तत्वों ने पुरानी छोड़ नई बाइक में आग लगा दी
28-May-2025 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। पुरानी बस्ती इलाके में लाखे नगर डॉ. लालवानी गली रुद्र चौक के पीछे महंत पारा में शरारती तत्वों ने बाइक में आग लगा दी। इसमें बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आजाद चौक पुलिस मामले दर्ज कर घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान में जुट गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस घर में 4 और गाडिय़ां हैं। लेकिन इस नई बाइक को ही जलाया गया। बताया गया है कि यह पूरा इलाका नशेडिय़ों का अड्डा बना रहता है। इन्हीं में से किसी ने रंजिशवश आग लगा दी। पिछले सप्ताह इसी इलाके में अंकुश शुक्ल के घर और कार में भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे