रायपुर

रविशंकर प्रसाद की योजना को सिंधिया ने खत्म किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मई। अब डाकघरों में बिजली टेलीफोन बिल, मोबाइल रिचार्ज और अन्य जनसुविधाएं नहीं मिलेंगी। विभाग ने इसके लिए अनुबंधित सेवा प्रदाता कंपनी से कांट्रेक्ट खत्म कर दिया है। जो आज से लागू हो गया है।
मोदी 2.0 में तत्कालीन संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देशभर के डाक घरों में यह सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसका उद्देश्य शहरों और दूर दराज के लोगों को दर्जन भर से अधिक भुगतान संबंधी सेवाएं नजदीकी डाक घरों में उपलब्ध कराना था। इसके लिए कामन सर्विस सेंटर के नाम से एसपीवी बना कर विभाग ने अनुबंध किया था। इन सेवाओं के बदले विभाग को कमीशन मिलता रहा। हालांकि इन 5-6 वर्षों में कोई बहुत बड़ा बिजनेस नहीं हो सका। लोग डाक घरों के बजाय मूल एजेंसी में ही जाते रहे हैं। और यह एक तरह से डाक कर्मियों के लिए सेवा नहीं समस्या ही बना रहा। इसे देखते हुए संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों के पोस्ट मास्टर जनरल को आदेश भेजकर आज से बंद करने कहा है।
कहा है कि सीएससी-एसपीवी के साथ गठजोड़ में डाकघरों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं को समाप्त किया जा रहा है।इसके मद्देनजर, सर्किलों से अनुरोध है कि वे वॉलेट को रिचार्ज करने और वॉलेट में मौजूद राशि को खत्म करने का प्रयास न करने के लिए फील्ड इकाइयों को आवश्यक निर्देश जारी करें। इसके अलावा, पीओ-सीएससी द्वारा किसी भी प्रकार के मैनुअल लेनदेन का प्रयास नहीं किया जाए।