रायपुर

अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवॉर्ड के रिक्त पद के लिए घुड़दौड़ शुरू
27-May-2025 9:56 PM
 अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवॉर्ड के रिक्त पद के लिए घुड़दौड़ शुरू

जीएडी ने सभी विभागों से नाम मांगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। प्रदेश में अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवॉर्ड के एकमात्र रिक्त पद के लिए घुड़दौड़ शुरू हो गई है। इस कड़ी में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र भेजकर डिप्टी कलेक्टर के समकक्ष वेतनमान के अफसरों के तीन नाम मांगे हैं। बताया गया कि सभी विभागों  के नाम आने के बाद अंतिम रूप से पांच नाम का पैनल तैयार किया जाएगा, और फिर इंटरव्यू के बाद आईएएस अवार्ड के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगेगी। 

विशेष सचिव स्तर के अफसर अनुराग पाण्डेय के रिटायर होने के बाद अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनुराग पाण्डेय अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस में आए थे। उनके रिटायर होने के बाद अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवार्ड के लिए एक पद खाली हुआ है। 

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर उत्कृष्ट तीन अफसरों की सूची तैयार कर भेजने के लिए कहा है। पखवाड़ेभर के भीतर ये नाम सामान्य प्रशासन विभाग भेजे जाएंगे। इसके बाद कुल मिलाकर 54 नामों में से शार्ट लिस्ट कर अंतिम रूप से पांच नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। इन नामों को यूपीएससी भेजा जाएगा, और फिर साक्षात्कार के जरिए इनमें से किसी एक को आईएएस अवार्ड होगा। वैसे तो अन्य सेवा संवर्ग से आईएएस अवार्ड के दो पद

खाली हैं।

राज्य बनने के बाद सबसे पहले आलोक अवस्थी को आईएएस अवॉर्ड हुआ था, वो जनसंपर्क विभाग से आईएएस में आए थे। इसके बाद वित्त अफसर श्रीमती शारदा वर्मा को आईएएस अवार्ड हुआ था। बाद में अनुराग पाण्डेय का चयन हुआ, जो कि उद्योग विभाग के अफसर थे।  चार साल पहले गोपाल वर्मा का अन्य सेवा से आईएएस अवॉर्ड हुआ। गोपाल वर्मा जीएसटी में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर थे। वर्मा वर्तमान में कवर्धा कलेक्टर हैं। कुल मिलाकर जून के आखिरी तक आईएएस अवार्ड की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट