रायपुर

प्रोफेसर पदोन्नति के मिनिट्स गोवा से साइन होकर लौटे, आदेश जल्द
27-May-2025 9:55 PM
 प्रोफेसर पदोन्नति के मिनिट्स गोवा से साइन होकर लौटे, आदेश जल्द

प्राचार्य के लिए होगी पृथक डीपीसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की पदोन्नति के आदेश इसी सप्ताह जारी होने के संकेत हैं। इसके लिए डीपीसी के मिनिट्स गोवा भेजकर हस्ताक्षर करवाने पड़े हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 452 सहायक प्राध्यापकों को प्राध्यापक पदोन्नत होनेहैं। इसके लिए कई वर्षों से लटका कर रखी गई डीपीसी पिछले मार्च में हुई।इसमें 452 सहायक प्राध्यापकों के नामों पर विचार किया गया। कुछ के सीआर दागी होने से डीपीसी ने उनके नाम लिफाफे में बंद करने का निर्णय लिया। शेष बचे नामों को प्राध्यापक पदोन्नत कर हरी झंडी दे दी गई।लेकिन डीपीसी  के सदस्यों के हस्ताक्षर न होने से आदेश अब तक नहीं हो पाए। इस बीच एक डीपीसी सदस्य के ट्रेनिंग में पहले मसूरीऔर फिर गुजरात गोवा दौरे पर होने से भी लटका हुआ था। इस मामले में एक पूर्व महामहिम के हस्तक्षेप से तेजी आई है। पदोन्नत होने वाले सहायक प्राध्यापक ने एक उनके नजदीकी रिश्तेदार भी हैं। वे 31 मई को रिटायर होने जा रहे हैं। वैसे सहायक प्राध्यापकों को एक प्रतिनिधि मंडल ने 12 मई को पूर्व महामहिम से मिलकर मांग भी की थी। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने एक मैसेंजर गोवा भेजकर आयुक्त से हस्ताक्षर करवा लाया गया है। सूत्रों ने  बताया कि पहले प्राध्यापकों आदेश जारी किए जाएंगे। उसके बाद प्राचार्य के लिए डीपीसी पृथक होगी। बताया गया है कि करीब 120 प्राचार्य पदोन्नत हो सकते हैं। इनमें से जो सहायक प्राध्यापक रिटायर हो गए हैं उन्हें भूतलक्षी प्रभाव से पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा। विभाग की कोशिश है कि नया सत्र शुरू होने से पहले कॉलेजों में प्राध्यापक और प्राचार्य पदस्थ कर दिए जाएंगे।


अन्य पोस्ट