रायपुर

नामी दवा कंपनियां सीजी से कारोबार समेट रही
27-May-2025 9:53 PM
नामी दवा कंपनियां सीजी से कारोबार समेट रही

बायर अपना सीएंडएफ दुर्ग से भिवंडी शिफ्ट कर रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। प्रदेश में औषधि आपूर्ति को लेकर एक गंभीर स्थिति उत्पन्न होती नजर आ रही है। मिली जानकारी अनुसार प्रमुख औषधि कंपनियां छत्तीसगढ़ से अपने कारोबार समेट रहीं है?।ये फार्मा कंपनियां कैरिंग एंड फॉरवर्डिंग (सीएंडएफ) यूनिट को दूसरे राज्य ले जारही हैं। स्थापना व्यय में कटौती,कमी करने दो राज्यों के सीएंडएफ को मर्ज किया जा रहा।

छत्तीसगढ़ में  सिपला,ल्युपिन,मैनकाइंड समेत देश की सभी कंपनियों के सीएंडएफ हैं।इनके कारोबार से राज्य को करोड़ों का जीएसटी मिलता है। जैसे बायर का छत्तीसगढ़ में सालाना 7-9करोड़ का कारोबार है। इनके जाने से इसका नुकसान होगा। इसकी शुरूआत मुंबई की सरडिया ने की थी। जब रायपुर के आफिस को इंदौर ले गई। दवा कारोबारियों के विरोध के बाद वापस लाना पड़ा।और अब बायर जायडस फार्मा  द्वारा अपनी कैरिंग एंड फॉरवर्डिंग (सीएंडएफ) यूनिट को दुर्ग से हटाकर भिवंडी, महाराष्ट्र स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।

रायपुर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन इस निर्णय का विरोध किया। और इसे छत्तीसगढ़ राज्य के व्यापक हितों के विरुद्ध मानता है। यह कदम राज्य की औषधि आपूर्ति व्यवस्था को बाधित करेगा, जिससे जीवन रक्षक दवाइयों की समय पर उपलब्धता में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो सकती हैं। इसका सीधा असर प्रदेश की आम जनता पर पड़ेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़, विशेषकर रायपुर, भारत के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। देश के अनेक प्रमुख अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थान अपनी इकाइयां यहां स्थापित कर रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में, दवाइयों की स्थानीय उपलब्धता और समयबद्ध आपूर्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीएंडएफ यूनिट्स के अन्य राज्यों में स्थानांतरण से दवाओं की आपूर्ति में देरी,ट्रांसपोर्टेशन लागत में बढ़ोत्तरी,राज्य के टैक्स राजस्व में कमी आएगी।इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में

कटौती होगी

एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार रावत ने छत्तीसगढ़ शासन से  इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर संबंधित कंपनियों के चर्चा  कर यह सुनिश्चित करे कि यूनिट्स प्रदेश में ही बनी रहे।यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की सुरक्षा का भी विषय है।


अन्य पोस्ट