रायपुर

तीन घरों के ताले टूटे, 2 लाख के नगदी,जेवर सामान पार
27-May-2025 9:51 PM
तीन घरों के ताले टूटे, 2 लाख के नगदी,जेवर सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। राजधानी में तीन घरों में चोरियां हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने तिल्दा नेवरा और अभनपुर के दो मकानों में सेंधमारी कर दी। वहां से नगदी जेवर चुरा ले गया। वहीं निर्माणाधीन मकान से एक लाख की मशीनरी सामान कुल 2.14 लाख रूपए की चोरी हो गई।

बिहारी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तिल्दा नेवरा के ग्राम सरोरा में रहता है। गांव का पूर्व सरपंच है। 16 से 25 के बीच बिहारी वर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर के शंकर नगर स्थित मकान में रहने आया था। उसने आते वक्त घर में ताला लगाया था। जिसके बाद वे रायपुर चले गए। इस बीच  26 की सुबह उसके भाई ने फोन कर बताया कि उसके घर के गेट का ताला टुटा हुआ है। इसकी सूचना पर बिहारी वर्मा ने घर जाकर  देखा तो मेन गेट में ताना नहीं था। अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे नगदी जेवरात नहीं थे। पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। लाखेनगर निवासी हरीश तारवानी ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि देवपुरी स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में चोरी हो गई।  26 की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माणाधीन मकान में घुस कर वहां से भवन निर्माण में काम आने वाले ब्रेकर, ग्रांइडर, ड्रिल मशाीन

 कटर मशीन, और अन्य सामान कुल एक लाख की चोरी कर ले गया।

उधर राखी निवासी सुधीर कुजूर के सूने मकान में भी चोरी हो गई। चोर घर से 80 हजार के जेवर,नगदी को चोरी कर ले गया।

सुधीर ने इसकी रिपोर्ट कराई कि वह 20 विध्यावासनी नगर में रहता  विधि विश्ववविद्यालय उपरवारा अटल नगर नया रायपुर में ग्रंथालय सहायक है। 18 को वह अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में फरसाबहार जशपुर  गया हुआ था। जो 23 को वापस आने पर देखा की मकान के मेन गेट में लगा ताला नहीं था। अंदर कमरों के दरवाजा खुला था। कमरे की आलमारी में रखे नगदी , जेवर नहीं थे। आसपास पता तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। अज्ञात चोर मकान से कुल 80 हजार के जेवर, नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने तीनों मामने में अज्ञात के खिलाफ 305ए 331-4 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट