रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मई। कल रात शहर में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इसमें शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने, बीच सडक़ गाड़ी खड़ी करने से मना करने और आधी रात घर में चोर आलमारी से 22 हजार नगदी जेवर लेकर भागा।
सुनील कुमार साहू ने थाना गोल बाजार में कल रात में मोहल्ले के अरसद कार्तिक, भीष्मा, कुनाल ने सुनील के दुकान में जाकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मना करने पर तीनों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मुक्का, बेल्ट, ईट, पत्थर से मारपीट कर दुकान मे तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस ने अरसद कार्तिक, भीष्मा, कुनाल के खिलाफ अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) 324(4,5), 3(5) कर हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक सुनील साहू 23 साल निवासी ग्राम मगरघटा बेमेतरा जो वर्तमान में शास्त्री बाजार के शराब दुकान में मैनेजर के पद पर है। 26 की शाम को वह शास्त्री बाजार मछली लेने गया था। जहां से वापस दुकान आते समय रात 9: 30 बजे मोहल्ले मे रहने वाले लडक़े अरसद और कार्तिक आए और बिना पैसा के शराब की मांग करने लगे। जिसे दुकान से शराब खरीद लो कहने पर धमका कर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। जिसे मना करने पर कार्तिक ने दोनों हाथों को पकड़ लिया। अरसद मुझे हाथ मुक्का और बेल्ट को निकाल कर मारपीट करने लगे। सुनील जान बचाकर दुकान में चला गया। जहां तीनों एक राय होकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का व ईट पत्थर से मारपीट कर दी। दुकान में तोड़ फोड़ भी कर दी। पूर्व मे भी उक्त लडक़ो के द्वारा शराब दुकान के आस पास लडाई झगड़ा किए। इसकी शिकायत सुनील ने गोलबाजार थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
उधर सरस्वती नगर इलाके में आजेंद्र का उसके पड़ोस में रहने वाले राकेश पाण्डे एवं चहक पाण्डे के साथ सडक़ पर खड़ी गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। चहक जो पूर्व में जेल में रहा ने आजेंद्र को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया। झगड़ा होता देख बीच बचाव करने आए आजेंद्र की पत्नी और बच्चों के साथ भी धमकी देकर धक्का मारकर गिरा दिया।