रायपुर

नवतपेे के तीसरे दिन भी बारिश
27-May-2025 9:50 PM
नवतपेे के तीसरे दिन भी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। नवतपे के तीसरे दिन रायपुर में मंगलवार दोपहर बाद काले बादलों ने घेर लिया जिसके बाद देखते ही देखते गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के सडक़े , नाला नालियां लबालब हो गई। मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं रायगढ़, बिलासपुर में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर और उसके आसपास के जिलों में 31 मई तक के लिए बारिश का पूर्वनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक रायपुर,बस्तर बिलासपुर संभाग में गरज के साथ बारिश होने की संभावाना जताई है। वहीं  30 मई तक प्रदेश में मौसम उैसे ही रहने की संभावना है। रायगढ़ में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।

अगले एक सप्ताह तक छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।कल के लिए पूर्वानुमान: प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।कल के लिए चेतावनी- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। दष्टिकोण / (2 दिनों के बाद)- प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात व भारी वर्षा व कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान: 28 मई को आकाश सामान्यत: मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34डिग्री और 26डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

 


अन्य पोस्ट