रायपुर
चोरी के बाद घर मालिक को धक्का मारकर फरार
27-May-2025 9:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मई। राखी इलाके के ग्राम नवांगाव तर्रा में आधी रात घर में चोरी करने घुसे चोर ने घर की आलमारी साफ कर दी। पकड़े जाने के डर से राकेश तारक को धक्का मारकर फरार हो गया। राकेश तारक ने बताया कि पुरूषोत्तम साहू उसके पड़ोस में रहता है। 25 की रात में जब राकेश तारक अपने परिवार के साथ घर में आराम कर रहा था। तब आधी रात को पुरूषोत्तम साहू राकेश के घर में छत के रास्ते घर में घुस गया। और उसके घर में आलमारी के रखे नगदी 7 हजार रूपए और सोना चांदी के जेवर को चोरी कर लिया। भागने की फिराक में बैठे चोर को राकेश ने पकड़ा। शोर सुनकर लोगों को आता देख धक्का मारकर वहां से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे