रायपुर

भारतमाला घोटाला पूर्व कलेक्टर पर भी छींटे
27-May-2025 9:48 PM
भारतमाला घोटाला पूर्व कलेक्टर पर भी छींटे

रायपुर, 27 मई। भारतमाला मुआवजा घोटाले में आज एक और नया खुलासा हुआ। धमतरी के पूर्व कलेक्टर रहे एक आईएएस अफसर पर अपने ससुराली परिजनों को बड़ा मुआवजा दिलाने का आरोप है। बताया गया कि इन्होंने सडक़ निर्माण का टेंडर होने से पहले नामांतरण और रजिस्ट्री कराकर परिजनों को बड़ा मुआवजा दिलवाया। इसके लिए एकचक कृषि भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर रजिस्ट्री कराई गई। इसका खुलासा मामले की जांच में मिले मुआवजा पत्रक, और दस्तावेजों में हुआ है। इस अफसर से पूर्व में कोल घोटाले को लेकर भी पूछताछ हो चुकी है।


अन्य पोस्ट