रायपुर

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आरटीओ दफ्तर का घेराव
27-May-2025 9:48 PM
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर आरटीओ दफ्तर का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल  के नेतृत्व में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा सहित कांग्रेसजनों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट  की व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर आज आरटीओ कार्यालय का घेराव किया। कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय एवं पंकज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 40 लाख वाहनों के नंबर प्लेट बदला जाना है, जिसमें भी सिर्फ रायपुर जिले में ही 10 लाख नंबर प्लेट लगाये जाने हैं। जबकि वर्तमान में 10 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किये गये हैं और बाकि वाहन मालिकों पर चालान की कार्यवाही धड़ल्ले से शुरू कर दी गई है। दोनों नेताओं ने कहा कि नंबर प्लेट लगाये जाने वाले स्थान पर शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाये, नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में कव्हर, ब्रेकेट की बिक्री पूरी तरह बंद किये जायें, नंबर प्लेट लगाने के लिए दी गई तिथि पर नंबर प्लेट उपलब्ध कराये जायें व नंबर प्लेट लगाने के लिए केंद्र पर पहुँचे वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार रोकने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही पर भी रोक लगाई जाये जब तक कि लगभग सभी वाहनों में नंबर प्लेट लग नहीं जाते। इस घेराव में बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, कमलाकांत शुक्ला, मोहम्मद रियाज, सोमेन चटर्जी, मनोज सोनकर, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद सिद्दीक, दाऊलाल गोस्वामी, शिवश्याम शुक्ला, नागेन्द्र वोरा, देव कुमार साहू, दिनेश शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट