रायपुर

डेढ़ लाख तक कैशलेस इलाज, शार्टकट से बचें अफसर
27-May-2025 9:47 PM
डेढ़ लाख तक कैशलेस इलाज, शार्टकट से बचें अफसर

रायपुर, 27 मई। सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों के डेढ़ लाख तक कैशलेस इलाज की अनिवार्यता कोलेकर निजी अस्पताल संचालकों के किंतु परंतु भरे प्रश्न जारी हैं । इनका कहना है किसभी अस्पतालों में सडक़ दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसी भी प्रकार की गाइडलाइन बनाने से पहले सभी अस्पतालों से ट्रीटमेंट के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श जरूरी है इसमें जल्दबाजी मरीजों की असमय मृत्यु का कारण बन सकती है। हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन के डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी आयुष्मान चिन्हित अस्पतालों में पोर्टल रजिस्ट्रेशन किए जाने का निर्देश गंभीर लापरवाही है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को शॉर्टकट से बचना चाहिए।


अन्य पोस्ट