रायपुर

अपेक्स बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता को कर्मचारी संघ ने दी बधाई
27-May-2025 9:46 PM
अपेक्स बैंक के नवनियुक्त  अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता को कर्मचारी संघ ने दी बधाई

रायपुर, 27 मई। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन लाल साहू के नेतृत्व में अपेक्स बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता से भेंट कर नियुक्ति पर बधाई दी। इस अवसर श्री गुप्ता ने छत्तीसगढ में सहकारी क्षेत्र में विकास तथा शासन स्तर में कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन और कार्य का निर्वहन करने की बात कही। जिला सहकारी केन्द्रींय बैंक कर्मचारी संघ, रायपुर के अध्यक्ष मोहन लाल साहू ने कहा नवनियुक्त अध्यक्ष के कार्यों से छत्तीसगढ की सहकारिता की पहचान देश में होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तरादास टंडन, सुशील यदु, हिरदेराम ध्रुव, दीनदयाल शर्मा, सरोज यदु, किशोर ठाकुर, ओमप्रकाश साहू और संघ के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट