रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मई। वन विभाग पुराने नंदन वन के जानवरों को नवा रायपुर के जंगल सफारी शिफ्ट कर रहा है। इससे इसका अस्तित्व खत्म होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। आज सुबह पेंथर को ले जाने आए जंगल सफारी स्टाफ और वाहन को देख विरोध में
रायपुर के पहले चिडिय़ाघर नंदनवन के आसपास के ग्रामीण प्रदर्शन पर बैठ गए। इनका कहना है कि यहां के जानवरों को नया रायपुर में नहीं जाने दिया जाएगा।
इनकी रोजी रोटी, नंदन वन में आने वाले पशु प्रेमी पर्यटकों से जुड़ी है। ये लोग वन के गेट के बाहर चाय नाश्ते खिलौने की दुकाने लगाते हैं। सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण दोपहर विधायक मोतीलाल साहू से मुलाकात की। साहू ने वन विभाग के अफसरों से चर्चा कर शिफ्टिंग रोकने कहा। ग्रामीणों ने बताया कि केवल घायल ,बीमार जानवरों को ही शिफ्ट करने की बात कही गई । नंदन वन में पेंथर, हिरण समेत दो दर्जन जानवर हैं।