रायपुर

23 लाख का एल्यूमिनियम लेकर ट्रक चालक फरार
27-May-2025 8:57 AM
23 लाख का एल्यूमिनियम लेकर ट्रक चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मई। खमतराई के एक एल्यूमिनियम कारोबारी के साथ धोखाधड़ी हो गई।  अज्ञात मोबाइल धारक ने 23 लाख का माल आर्डर कर ट्रक के साथ फरार हो गया।

राहुल ने इसकी रिपोर्ट खमतराई थाना में दर्ज कराई कि उसका मेटल पार्क रावांभाठा फेनम एक्टूेनशिजन प्रा0लि0 के नाम से फैक्ट्री है। जहां पर एल्यूमिनियम प्लेट निर्माण का काम होताहै। 20 को उसके मोबाइल नम्बर पर एल्यूमिनियम का आर्डर आया था।जिसके लिए अज्ञात व्यक्ति ने माल को प्रजापति ट्रांसपोर्टर के माध्यम से गोरखपुर के लिए आर्डर किया था। ट्रक चालक गाड़ी चालक हिमांशु एवं मालिक सचिन के द्वरा ट्रक में एल्यूमिनियम सेक्शन जिसका वजन 7464 3477.30 किलो एण्ड 3986.80 जिसका मूल्य 2351639- बंडल संख्या 70 एंड 84 लोड करके गाडी संख्या यूपी 81 ईटी 5975 चालक हिमांशु पार्टी आधुनिक एंटरप्राइज़ गोरखपुर के लिए रवाना किया गया था। जो आज तक नहीं पहुंचा।  माल गोरखपुर नहीं पहुंचने पर ट्रक चालक को फोन करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। बाद में उसका मोबाइल बंद आने लगा। राहुल को धोखाधड़ी का शक होने पर इकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट