रायपुर

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में अनियमितता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मई। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर 27 मई मंगलवार को प्रात: 11 बजे कांग्रेसजन परेशान नागरिकों के साथ आरटीओ का घेराव करेंगे।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में नंबर प्लेट लगाने के लिए जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई है उसमें दस प्रतिशत काम ही अभी तक पूरा हो पाया है और वाहन मालिकों पर चालान की तलवार लटकने लगी है।
नंबर प्लेट लगाये जाने वाले स्थान पर शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाने, नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में कवर की बिक्री पूरी तरह बंद करने, दी गई तिथि पर नंबर प्लेट उपलब्ध कराने ,आगंतुक वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार रोकने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की जाने वाली चालानी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग आरटीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री ( परिवहन विभाग प्रभारी ) से की जावेगी । परेशान हो रहे नागरिक 27 मई को प्रात: 11 बजे आरटीओ कार्यालय रावाभाठा- भनपुरी,बंजारी माता मंदिर के सामने पहुंच कर शामिल हो सकते हैं ।